Latest News

जबलपुर की आयुध निर्माणी में जलभराव से लाखों रुपए का नुकसान, उत्पादन 15 दिन के लिए बंद।

Neemuch headlines September 13, 2024, 7:49 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में 3 दिन से लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। जिस कारण नदी, नाले उफान पर है। लोगों के घरों में पानी घुसने का कारण जनजीवन अस्त- व्यस्त हो चुका है। कई गांवों के जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुके हैं। बहुत से गांव में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो चुकी है, जहां पर प्रशासन द्वारा हाई अलर्ट भी जारी किया जा चुका है।

किसान भी काफी परेशान है, क्योंकि उनके खेतों में पानी भरने के कारण फसलें नष्ट हो चुकी है। लाखों रुपए का नुकसान वहीं, आयुध निर्माणी के कई सेक्शन में पानी भर गया है, जिसके कारण ना सिर्फ मशीनों में पानी भर गया, बल्कि उत्पादन भी ठप्प हो गया है। इसे लेकर कर्मचारियों का कहना है कि फैक्ट्री में जलभराव की सूचना बारिश से पहले ही अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके चलते फैक्ट्री के 4 सेक्शन में 5 फिट तक पानी भर गया, जिससे 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान भी हुआ है। जबलपुर जीआरपी को मिली बड़ी कामयाबी, ट्रेनों में चोरी करने वाली महिला गैंग को दबोचा उत्पादन 15 दिन के लिए बंद बता दें कि आयुध निर्माणी जबलपुर में सेना के लिए बनने वाले बमों के खोल बनाए जाते है, जिसमें लिफ्टिंग प्लग, एरियल बम, 250 केजी बम और थाउजेंड पाउंडर के कवच होते है। इधर, बारिश का पानी भर जाने के कारण उत्पादन का काम 15 दिन के लिए बंद हो गया है। बीते 3 दिन पहले ही हुई भारी बारिश के कारण ओएफजे फैक्ट्री में इतना पानी भर गया कि मशीनें डूब गई। बताया जा रहा है कि कुछ सेक्शन में तो 12 फीट से अधिक पानी भर गया था, जिस कारण फरनेस और संयंत्र पानी में डूब गए। ऐसे में आगामी कुछ दिनों तक उत्पादन का काम पूरी तरह से बंद हो गया है।

Related Post