Latest News

स्कूल में बम होने की सूचना से मचा हड़कंप, इंदौर पुलिस ने दर्ज किया मामला।

Neemuch headlines September 9, 2024, 6:11 pm Technology

भोपाल । प्रदेश के इंदौर जिले में अपराधों की संख्या कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। आए दिन एक-से-बढ़कर एक घटनाएं सामने आती है। पुलिस द्वारा इसे रोकने के लिए लगातार अभियान भी चलाए जाते हैं, जिनमें उन्हें सफलता भी मिलती है, लेकिन इसकी बावजूद भी ऐसी वारदाते थम नहीं रही है। इसका ताजा मामला आज एक बार फिर से सामने आया है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। स्कूल में मचा हड़कंप दरअसल, आज सुबह स्कूल में पढ़ने वाले के एक बच्चे के पिता के पास फोन आया। इस दौरान दूसरे तरफ से यह कहा गया कि आपका बच्चा जिस स्कूल में पढ़ता है, वहां बम लगाया गया है। जिससे वह घबरा गए और डायल 100 पर कॉल करके इसकी सूचना पुलिस को दे दी।

इस खबर से पूरे स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा स्कूल की चेकिंग BDDS से कराई गई, जिसमें ऐसी कोई भी सामग्री नहीं मिली है। डीसीपी ने कही ये बात वहीं, डीसीपी विनोद मीणा ने मामले को लेकर कहा कि बम से संबंधित आए हुए फोन कॉल को लेकर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके लिए टीम का गठन कर दिया गया है। साथ ही फोन कॉल की सारी जानकारी जुटाई जा रही है।

Related Post