भोपाल। अलग अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के चलते प्रदेश में 9 सितंबर से 13 सितंबर तक मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है।आज सोमवार को अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश तो 2 दर्जन जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश मेघगर्जन और बिजली गिरने चमकने की चेतावनी जारी की गई है। मानसून की शुरुआत 1 जून से लेकर अब तक प्रदेश में औसतन 36.3 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य 33.4 इंच से
करीब 9 प्रतिशत ज्यादा है। पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 6% अधिक तो पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 12% अधिक बारिश हो चुकी है। भोपाल में बारिश का आंकड़ा 43 इंच के पार तो मंडला जिले में सबसे ज्यादा यानि 47.56 इंच पानी गिर चुका है सोमवार को इन जिलों में Heavy Rain अलर्ट सोमवार को मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, मुरैना, शिवपुरी, मऊगंज, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना और मैहर जिला में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ भारी बारिश ।
भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बेतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर मालवा, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और पांढुर्णा में कहीं-कहीं हल्की बारिश । शिवपुरी, श्योपुर और राजगढ़ में बिजली चमकने के साथ मध्यम गरज के साथ। मुरैना, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, सतना चित्रकूट, रीवा, मऊगंज, सीहोर, देवास, इंदौर, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वारनी, धार,उज्जैन, झाबुआ, रतलाम, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, अनूपपुर, शहडोल में हल्की गरज के साथ बारिश । 10 से 12 सितंबर को इन जिलों में चेतावनी 10 सितंबर को अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, पन्ना और मैहर में कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट। रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, दमोह, टीकमगढ़ सहित अन्य जिलों में भारी वर्षा के चलते यलो अलर्ट। 11 सितंबर को सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट।भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम, देवास, शाजापुर, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड सहित अन्य जिलों में भारी वर्षा यलो अलर्ट।
12 सितंबर विदिशा और रायसेन में भारी से अति भारी वर्षा के चलते ऑरेंज अलर्ट। सीहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, मऊगंज, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी. शेष सभी जिलों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट। 10 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में आएगी तेजी वर्तमान में पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में अति कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। मानसून द्रोणिका बीकानेर, कोटा, दमोह, पेंड्रा रोड से होते हुए बंगाल की खाड़ी में बने अति कम दबाव के क्षेत्र तक बनी हुई है। राजस्थान के मध्य में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात और दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात मौजूद है। इसके असर से 10 सितंबर से जबलपुर सहित कटनी, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट सहित संभाग के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर शुरू हो सकता है।विशेषकर जबलपुर, शहडोल, सागर एवं रीवा संभाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। शेष क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। रुक-रुककर वर्षा का दौर 13 सितंबर तक चल सकता है।
मध्य प्रदेश वेदर अपडेट:-
13 सितंबर तक वर्षा का दौर, आज 25 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश-बिजली-मेघगर्जन का अलर्ट, मौसम विभाग की चेतावनी 13 सितंबर तक वर्षा का दौर, आज 25 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश-बिजली-मेघगर्जन का अलर्ट, मौसम विभाग की चेतावनी मध्य प्रदेश वेदर अपडेट: 13 सितंबर तक वर्षा का दौर, आज 25 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश-बिजली-मेघगर्जन का अलर्ट, मौसम विभाग की चेतावनी