Latest News

यात्री कृपया ध्यान दें! 15 सितंबर से 17 नवंबर के बीच चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, इन शहरों को लाभ, कई ट्रेनों का दिसंबर तक विस्तार, देखें रूट-शेड्यूल।

Neemuch headlines September 8, 2024, 4:10 pm Technology

रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। आगामी त्यौहारों जैसे छठ, दिवाली को देखते हुए रेलवे ने मध्य प्रदेश,पंजाब, पश्चिम बंगाल, बिहार, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के रास्ते 1 दर्जन से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।इसके अलावा एक दर्जन ट्रेनों का दिसंबर तक विस्तार किया गया है।

स्पेशल ट्रेन के अलावा आईआरसीटीसी द्वारा 14 अक्टूबर को भारत गौरव दर्शन स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

ये ट्रेन जयपुर-उदयपुर होते हुए गुजरेगी। यह यात्रा 11 रात और 12 दिन की होगी।

इस यात्रा में यात्री तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, और मल्लिकार्जुन के दर्शन करेंगे।

इस स्पेशल ट्रेन को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन नाम दिया गया है, और इसमें सभी कोच थर्ड एसी होंगे, जिनमें 780 यात्री सफर कर सकेंगे।

सितंबर अक्टूबर में चलेगी कई स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 05109/05110 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा त्योहार साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन छपरा से 18 सितम्बर से 27 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक बुधवार को और आनन्द विहार टर्मिनस से 19 सितम्बर से 28 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को 11 फेरों के लिए किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 05023/05024 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन गोरखपुर से 15 सितम्बर से 24 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक रविवार को और आनन्द विहार टर्मिनस से 16 सितम्बर से 25 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक सोमवार को 11 फेरों के लिए किया जाएगा।

मुंबई-गोरखपुर विशेष ट्रेन का संचालन 25 अक्टूबर से 7 नवंबर तक किया जाएगा।

यह ट्रेन मुंबई से रात 10.30 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न प्रमुख स्टेशनों जैसे दादर, थाणे, नासिक, भोपाल, कानपुर होते हुए तीसरे दिन सुबह 10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

गोरखपुर से वापसी में यह ट्रेन दोपहर 2.30 बजे चलेगी और मुंबई में अगले दिन रात 12.40 बजे पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01415 पुणे-गोरखपुर स्पेशल 22 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक प्रतिदिन सुबह 06:50 बजे रवाना होगी।

यह ट्रेन अहमदनगर, भुसावल, भोपाल और कानपुर सेंट्रल के रास्ते दूसरे दिन शाम को 04:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 01416

गोरखपुर-पुणे स्पेशल 23 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक प्रतिदिन शाम 05:30 बजे रवाना होगी।

यह ट्रेन बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, वीरागंना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) और भोपाल होते हुए तीसरे दिन भोर में 03:15 बजे पुणे पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01661 RKMP-दानापुर सुपरफास्ट 26 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को रानी कमलापति स्टेशन भोपाल से दोपहर 2:25 बजे प्रस्थान कर 3:25 बजे नर्मदापुरम, 3:55 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशन होते हुए अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

वापसी 01662 दानापुर-RKMP सुपरफास्ट 27 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को दानापुर स्टेशन से 11:45 बजे प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशन होते हुए अगले दिन शाम 4:40 बजे

इटारसी, 5:13 बजे नर्मदापुरम और रात 7:40 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 05303 गोरखपुर-महबूबनगर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 7 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से 8:30 बजे प्रस्थान कर रात 11:10 बजे भोपाल और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए शाम 7:15 बजे महबूबनगर स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 05304 महबूबनगर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 8 सितंबर से एक दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को महबूबनगर स्टेशन से रात 10:10 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर 1:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।यह ट्रेन भोपाल एवं इटारसी स्टेशन पर ठहराव लेकर जाएगी।

गाड़ी संख्या 01079 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल 25 अक्टूबर से 07 नवम्बर तक रात 10:30 बजे रवाना होगी।

यह ट्रेन थाणे, कल्याण, नासिक, भुसावल और भोपाल के रास्ते तीसरे दिन सुबह 10:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल 25 अक्टूबर से 07 नवम्बर तक दोपहर बाद 02:30 बजे रवाना होगी।

यह ट्रेन बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, वीरागंना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) और भोपाल के रास्ते दूसरे दिन रात 12:40 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।

दिल्ली-हरियाणा-पंजाब-कटड़ा (04075-04076) सप्ताह में दो बार और एक माह 11 दिन में 26 फेरे लगाएगी।

ट्रेन संख्या (04075) 6 अक्तूबर से 17 नवंबर तक हर बुधवार व रविवार को नई दिल्ली से रात 11:45 बजे अपनी यात्रा प्रारंभ कर अगले दिन सुबह 9:30 बजे कटड़ा पहुंचेगी।

वापसी में त्योहार स्पेशल ट्रेन (04076) 7 अक्तूबर से 18 नवंबर तक हर वीरवार व सोमवार को कटड़ा से रात 9:20 बजे अपनी यात्रा प्रारंभ कर अगले दिन सुबह 11:40 बजे नई दिल्ली स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी। गोरखपुर के रास्ते नागपुर पूजा स्पेशल 30 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच 01207/01208 नंबर की नागपुर-समस्तीपुर-नागपुर पूजा स्पेशल गोरखपुर के रास्ते 3 फेरा में चलाई जाएगी।

इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06 कोच लगाए जाएंगे।

दिल्ली आजमगढ़ दिल्ली स्पेशल ट्रेन दिल्ली से आजमगढ़ के लिए 27 अक्तूबर को शाम 7:10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 4:30 बजे लखनऊ , सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का स्टापेज सुबह 6:50 बजे, आजमगढ़ यह ट्रेन दिन में 11:30 बजे पहुंचेगी।

आजमगढ़ से दिल्ली के लिए 28 अक्तूबर से दोपहर 1:30 बजे, 4:50 बजे सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन ,लखनऊ 8:30 बजे, दूसरे दिन सुबह 6:10 दिल्ली पहुंचेगी। 18 नवंबर तक दोनों दिशाओं में यह ट्रेन कुल आठ फेरे लगाएगी।

29 सितंबर से 01 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को फेस्टिव स्पेशल ट्रेन संख्या 05831 (रंगापाड़ा नॉर्थ – प्रयागराज जंक्शन) रंगापाड़ा नॉर्थ से 09:00 बजे रवाना

होकर अगले दिन प्रयागराज जंक्शन 12:40 बजे पहुंचेगी।वापसी में 30 सितंबर से 02 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को फेस्टिव स्पेशल ट्रेन संख्या 05832 (प्रयागराज जंक्शन – रंगापाड़ा नॉर्थ) प्रयागराज जंक्शन से 17:40 बजे रवाना होकर अगले दिन रंगापाड़ा नॉर्थ 22:50 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन वाया रंगिया जंक्शन, न्यू न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, खगड़िया जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, पाटलिपुत्र और बक्सर स्टेशनों से होकर चलेगी। 03 से 24 अक्टूबर तक प्रति गुरुवार को फेस्टिव स्पेशल ट्रेन संख्या 05633 (नारंगी – गोरखपुर) नारंगी से 13:20 बजे रवाना होकर अगले दिन गोरखपुर 13:00 बजे पहुंचेगी. वापसी में 04 से 25 अक्टूबर, तक प्रति शुक्रवार को फेस्टिव स्पेशल ट्रेन संख्या 05634 (गोरखपुर – नारंगी) गोरखपुर से 20:55 बजे रवाना होकर अगले दिन नारंगी 23:10 बजे पहुंचेगी।

यह ट्रेन वाया रंगिया जंक्शन, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, खगड़िया जंक्शन, बरौनी जंक्शन, सोनपुर, छपरा और सीवान जंक्शन स्टेशनों से होकर जायेगी। इन ट्रेनों का विस्तार ट्रेन नंबर 09627 अजमेर सोलापुर जंक्शन वीकली सुपरफास्ट स्पेशल की 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक। ट्रेन नंबर 09628 सोलापुर अजमेर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल की 3 अक्टूबर से 28 नवंबर तक। ट्रेन नंबर 04716 साईं नगर शिरडी बीकानेर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के भी 8 सितंबर से 1 दिसंबर तक। ट्रेन नंबर 04717 हिसार तिरुपति वीकली सुपरफास्ट स्पेशल 12 अक्टूबर से 30 नवंबर तक।

ट्रेन नंबर 04718 तिरुपति हिसार वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के 14 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक। नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।

Related Post