Latest News

जिले में राजस्‍व महा अभियान के तहत 2 लाख 34 हजार 797 राजस्व प्रकरणों का निराकरण।

Neemuch headlines September 4, 2024, 4:29 pm Technology

नीमच । मुख्‍यमंत्री डा. मोहन यादव के निर्देशानुसार नीमच जिले में राजस्‍व महाभियान 2.0, गत 18 जुलाई से 31 अगस्‍त 2024 तक आयोजित किया गया। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के किसानों की राजस्‍व संबंधी समस्‍याओ के निराकरण के लिए दो चरणों में राजस्‍व महाअभियान का संचालन कर वर्षो से लंबित समस्‍याओं एवं राजस्‍व प्रकरणों का निराकरण कराया है।

नागरिकों की सुविधा के लिये प्रदेश व्‍यापी चलाए गये राजस्व महाअभियान के दोनों चरण कारगर सिद्ध हुए है। कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्‍व अभियान का सफल संचालन किया गया। कलेक्टर द्वारा अनुभाग व तहसील स्तर पर जाकर सतत मॉनिटरिंग की गई और देर रात तक पटवारी,राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की गई। इस कार्य में राजस्‍व अमले के साथ साथ अन्‍य विभागों का भी सहयोग लिया गया । जिसके सकारात्‍मक परिणाम सामने आए है । राजस्‍व महाअभियान 2.0 के तहत जिले में 2 लाख 34 हजार 797 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया है। राजस्‍व महाअभियान के माध्‍यम से नामांतरण के 786 में से सभी 786 प्रकरणों का, बंटवारा के 149 प्रकरणों में से सभी 149 प्रकरणों का, अभिलेख दुरूस्‍तगी के 57 प्रकरणों में से सभी 57 प्रकरणों आर.सी.एम.एस. में दर्ज नवीन प्रकरणों 3199 में से सभी में 3199 प्रकरणों का निराकरण किया गया है।

साथ ही नक्‍शा तरमीम के 41349 प्रकरणों का, समग्र ई-केवायसी के 189257 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। भु-अभिलेख प्रभारी अधिकारी श्रीमती प्रीती संघवी ने उक्‍त जानकारी देते हुए बताया कि राजस्‍व महाअभियान के प्रथम चरण में नीमच जिले में एक लाख 28 हजार946 राजस्‍व प्रकरणों का निराकरण कर किसानों को सेवाए उपलब्‍ध करवाई गई है। इनसे बी-1 वाचन 808 ग्रामों में किया गया। ई-केवायसी 8310 नक्‍शा तरमीम 43425 आर.सी.एम.एस.प्रकरण 1529, नवीन प्रकरण 4874 प्रकरणों का निराकरण प्रथम चरण में किया गया है। इस तरह नीमच जिले में राजस्‍व महाअभियान किसानों की राजस्‍व सम्‍बंधी समस्‍याओं और प्रकरणों के निराकरण के अपने उद्देश्‍य में पूरी तरह सफल रहा है।

Related Post