नीमच । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने जनसुनवाई में आए आवेदक मुकेश प्रजापित एवं ग्राम कांकरिया तलाई के ग्रामीणों के आवेदन/समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर चंद्रा ने समय-सीमा पत्रों के निराकरण की मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में निर्देश दिए, कि एसडीएम जावद राजेश शाह, जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ अरविंद डामोर एवं कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग नीमच तीन सदस्यीय समिति गठित कर, उन्हें निर्देश दिए कि वे तीन दिवस में ग्राम पंचायत काकरिया तलाई का भ्रमण कर, आवेदक मुकेश प्रजापति एवं ग्राम काकरिया तलाई के ग्रामीणों के आवेदन पर शिकायत एवं समस्याओं की मौके पर जांच कर उनकी शिकायत/समस्या का त्वरित समाधान कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
कलेक्टर चंद्रा ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए, कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत/आवेदनों को सभी अधिकारी पूरी गंभीरता से ले और शिकायत, आवेदनों का समुचित निराकरण कर संबंधित आवेदक को भी लिखित में अवगत कराए।