Latest News

इंदौर में क्राइम ब्रांच की बड़ी कामयाबी, चोरी हुए 204 मोबाइल फरियादियों को लौटाए गए वापस

Neemuch headlines September 3, 2024, 5:40 pm Technology

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। इसके बावजूद, क्राइम ब्रांच द्वारा एक महीना प्रयास के बाद फरियादियों के चोरी और गुम हुए कुल 204 मोबाइल को तलाश कर फरियादियों को वापस लौटाए गए हैं। जिसकी कीमत करीब 45 लाख रुपए बताई जा रही है। फरियादियों में खुशी की लहर बता दें कि क्राइम ब्रांच चोरी हुए और गुम होने वाले मोबाइल को लेकर ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से शिकायत दर्ज करती है। इसके बाद, उन मोबाइलों के EMI सहित अन्य डेटाबेस के माध्यम से उसकी तलाश की जाती है। इसी के तहत केवल 1 महीने में क्राइम ब्रांच द्वारा चोरी और गुम होने वाले मोबाइलों को फरियादियों की शिकायत पर 204 मोबाइल तलाश कर फरियादियों को आज लौटाया गया है, जिससे उनमें खुशी की लहर है। वहीं, एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि समय-समय पर चोरों को भी पकड़ा जाता है और उन्हीं से यह मोबाइल भी बरामद किए जाते हैं। इसके बाद बरामद किए गए मोबाइल को वापस कर दिया जाता है। साथ ही मोबाइल चोरों की भी तलाश कर की जाती है।

Related Post