नई दिल्ली। रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश, बिहार, जम्मू, जम्मू, हरियाणा महराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के रास्ते आगामी त्यौहारों को देखते हुए रेलवे ने 2 दर्जन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।इसके अलावा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में विकासात्मक कार्यों को देखते हुए रेल प्रशासन ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 14 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन 10 से 27 सितंबर तक विभिन्न तिथियों में रद्द रहेगी। रेलवे ने चार एक्सप्रेस ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने और एक मेमू स्पेशल ट्रेन को शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन कर चलाएगी।इन ट्रेनों से आने वाले त्योहार (गणेश चतुर्थी, दशहरा, छठ और दिवाली) के सीजन में यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत मिलेगी।
इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।यात्री बुकिंग से पहले इसे चेक कर सकते है ।यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं इन शहरों से होकर चलेगी Special Train गाड़ी संख्या 06089 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-संतरागाछी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।यह ट्रेन एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से 4 सितंबर से 27 नवंबर तक चलेगी।यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 8:50 बजे संतरागाछी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 06090 संतरागाछी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्पेशल संतरागाछी से पांच सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को रात 11:40 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 09:00 बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। विशेष ट्रेन का बालेश्वर और खड़गपुर में ठहराव होगा। गाड़ी संख्या 01107 एलटीटी मुंबई-संतरागाछी स्पेशल 29 अक्तूबर और 5 नवंबर को एलटीटी मुंबई से रात 8:15 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 05:00 बजे संतरागाछी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01108 संतरागाछी-एलटीटी मुंबई स्पेशल 31 अक्तूबर और 7 नवंबर को संतरागाछी से दोपहर 3:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 11:45 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी. विशेष ट्रेनें झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर और खड़गपुर में रुकेंगी।
गाड़ी संख्या 01701 जबलपुर-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 18 सितंबर, 23 सितंबर और 28 सितंबर को रात 19:35 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08:20 बजे गया पहुँचेगी।
गाड़ी संख्या 01702 गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 17 सितंबर, 22 सितंबर 27 सितंबर और 02 अक्टूबर को दोपहर 15:10 बजे गया से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 08:00 बजे जबलपुर पहुंचेगी। यह गाड़ी सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, देहरी ऑन सोन और अनुग्रह नारायण रोड पर रुकेगी।
गाड़ी संख्या 09639, मदार- रोहतक स्पेशल ट्रेन 1 सितंबर से शुरू हो गई है और 31 दिसंबर तक मदार से प्रतिदिन साढ़े 4 बजे रवाना होकर 12:50 बजे रोहतक पहुंचेगी।
वापसी में 09640, रोहतक- मदार स्पेशल ट्रेन भी 31 दिसंबर तक रोहतक से प्रतिदिन 01:20 बजे रवाना होकर 10:35 बजे मदार पहुंचेगी। यह ट्रेन किशनगढ, रींगस, श्रीमाधोपुर,नीम का थाना, मांवडा,रेवाडी समेत कई स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी। गाड़ी नंबर 09637, रेवाडी- रींगस स्पेशल रेलसेवा 7 , 8, 13, 14, 15, 16 ,18, 21 , 22 , 28 और 29 सितंबर को (12 ट्रिप) रेवाड़ी से 11:40 बजे रवाना होकर 2:40 बजे रींगस पहुंचेगी। वापसी में 09638, रींगस- रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा भी रींगस से 3 बजे रवाना होकर 6:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04075 नई दिल्ली से कटरा स्पेशल नई दिल्ली से प्रत्येक बुधवार व रविवार को 6 अक्टूबर से 17 नवंबर तक एव 04076 कटरा से प्रत्येक गुरुवार एवं सोमवार को 7 अक्टूबर से 16 नवंबर तक चलेगी।
ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, ढंडारी कलां, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी एवं शहीद कैैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशनों पर होगा। गाड़ी संख्या 04624 कटरा से नई दिल्ली कटरा से प्रत्येक रविवार को 6 अक्टूबर से 17 नवंबर तक एवं 04623 वाराणसी से प्रत्येक मंगलवार को 8 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में शहीद कैप्टन तुषार महाजन, जम्मूतवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, ढंडारी कलां, अंंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली एवं मां बेल्हा देवी धाम स्टेशनों पर होगा।
गाड़ी संख्या 04530 बठिंडा से प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक एवं 04529 वाराणसी से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ एवं मां बेल्हा देवी धाम स्टेशनों पर होगा।
गाड़ी संख्या 04518 चंडीगढ़ से प्रत्येक गुरुवार को 24 अक्टूबर से 14 नवंबर तक एवं 04518 गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
गाड़ी संख्या 04678 फिरोजपुर कैंट से प्रत्येग बुधवार को 9 अक्टूबर से 13 नवंबर तक एवं 04677 पटना जंक्श्न से प्रत्येक गुरुवार को 10 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन का ठहराव बठिंडा, , पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी, प.दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा एवं दानापुर स्टेशनों पर होगा।
गाड़ी संख्या 04211 वाराणसी से प्रत्येक शनिवार को 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक एवं 04212 चंडीगढ़ से प्रत्येक रविवार को 27 अक्टूबर से 17 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन का ठहराव मां बेल्हा देवी धाम, प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर-जगाधरी एवं अंबाला कैंट स्टेशनों पर होगा। गाड़ी संख्या 04553 सहारनपुर से एवं 04554 अंबाला कैंट से प्रतिदिन 5 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन का ठहराव पिलखनी, सरसावा, कलानौर, जगाधरी, जगाधरी वर्कशॉप, दराजपुर, मुस्तफाबाद, बराड़ा, तंदवाल, केसरी और दुखेड़ी स्टेशनों पर होगा। गाड़ी संख्या 05325 गोरखपुर से 24 सितंबर से 28 नवंबर तक हर मंगलवार और गुरुवार रात 9.15 बजे रवाना होगी।
यह ट्रेन बस्ती, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, भोपाल और नासिक रोड होते हुए तीसरे दिन सुबह 7.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या- 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 26 सितंबर से 30 नवंबर तक हर गुरुवार और शनिवार सुबह 10.25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भोपाल, कानपुर सेंट्रल और लखनऊ से होते हुए दूसरे दिन शाम 6 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या ट्रेन नंबर 04821 भगत की कोठी से प्रत्येक गुरुवार को 3 अक्टूबर से 28 नवंबर तक और 04822 हरिद्वार से प्रत्येक शुक्रवार को चार अक्टूबर से 29 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन का ठहराव जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडयाना, लाडनू, सुजानगढ़, रतनगढ़, चुरु, सादुलपुर, हिसार, जाखल, सुनाम उधम सिंह, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, सहारनपुर एवं रुड़की रेलवे स्टेशनों पर होगा। ये ट्रेनें इन तिथियों में रहेगी रद्द ट्रेन नंबर 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 10 से 27 सितंबर और ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 11 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर- इतवारी एक्सप्रेस 11 से 28 सितंबर और ट्रेन नंबर 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 11 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 10 , 13 , 17 और 20 और 17007 भी 10 , 14 , 17 और 21 सितंबर । ट्रेन नंबर 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस 11 सितंबर और 20827जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 12 सितंबर तक रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 14 और 21 सितंबर और 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस 16 और 23 सितंबर तक रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 13 और 20 सितंबर और 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 15 और 22 सितंबर तक रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 12870 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई एक्सप्रेस 13 और 20 सितंबर और 12869 सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 15 और 22 सितंबर तक रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों के रूट में बदलाव 10 से 22 सितंबर तक ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल का परिचालन परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होकर मुंबई तक चलेगी। 10 से 22 सितंबर तक ट्रेन नंबर 12809 सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा मेल का परिचालन परिवर्तित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होते हुए हावड़ा तक चलेगी। 10 से 22 सितंबर तक ट्रेन नंबर 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होते हुए पुणे तक चलेगी। 10 से 22 सितंबर तक ट्रेन नंबर 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होते हुए हावड़ा तक चलेगी। 11 से 28 सितंबर तक ट्रेन नंबर 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल का परिचालन बिलासपुर स्टेशन तक होगा। नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।