नीमच। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन (पीएमएफएमई)योजना का लाभ लेकर अपना स्ंवय का लघु उद्योग स्थापित कर , नीमच मनासा के ग्राम मालखेडा के किसान रणजीत पिता भीमा कछावा एवं उनका परिवार आत्म निर्भर बन गया है। मसालों की पिसाई व क्लीनिगं, ग्रेडिंग का लघु उद्योग स्थापित कर, किसान रणजीत कछावा आज 40 हजार रूपये मासिक आमदनी प्राप्त कर रहे है
कृषक रणजीत कछावा निवासी मालखेडा (मनासा) पहले धनिया एवं मिर्च बाजार से और किसानो से सीधे खरीदकर बगैर प्रोसेसिंग के ही अपनी उपज को बेचते थे जिससे उन्हे काफी कम आय होती थी फिर उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा उन्हे पीएमएफएमई योजना के बारे बताया पीएमएफएमई योजना के तहत रणजीत कछावा ने मसाला पिसाई, क्लीनिंग मसाला फसलों की ग्रेडिंग का लघु प्लांट स्थापित किया।इस उद्योग स्थापना के लिए उसे 6.71 लाख के ऋण पर 35 प्रतिशत,2.35लाख रूपये का अनुदान मिला।अपना स्वयं का मसाला पिसाई का लघु उद्योग स्थपित कर, रणजीत प्रतिमाह 40 हजार रूपये का लाभ अर्जित कर रहे है। रणजीत अपने मसाला उद्योग में अन्य 5 से 6 युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध करा रहे है। पीएमएफएमई योजना का लाभ मिलने पर रणजीत ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी जी व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को किसान हितैषी योजनाएं चलाने पर, उनका आभार व्यक्त करते हुए, धन्यवाद दिया है ।