Latest News

खीरा ककडी का उत्‍पादन कर किसान बाबूलाल ने प्राप्‍त की 12 लाख रूपये की आय

Neemuch headlines September 1, 2024, 4:24 pm Technology

नीमच । नीमच जिले की जावद विकासखण्‍ड के गाम घाटी के किसान बाबूलाल धाकड़ ने उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित संरक्षित खेती की शेडनेट हाउस योजना के तहत9.76 लाख रूपये के अनुदान का लाभ उठाकर उन्‍नत कृषि तकनीक से खीरा ककडी का उत्‍पादन कर दो सीजन में कुल 12.15 लाख रूपये की शुद्ध आमदनी प्राप्‍त की है।

उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्‍त कर किसान बाबूलाल ने पंरपरागत खेती के बजाय अपने खेत पर 2750 वर्ग मीटर में 9.76 लाख के शासकीय अनुदान से शेडनेट हाउस बनाकर वर्ष 2023-24 में खीरा ककडी की फसल लगाई। इससे पहले सीजन में बाबूलाल ने 400 क्विटल खीरा ककडी का उत्‍पादन कर 5.05 लाख रूपये की शुद्ध आय प्राप्‍त की है । दूसरे सीजन में 409 क्विटल खीरा ककडी के उत्‍पादन से उसे 7.10 लाख रूपये की शुद्ध आय प्राप्‍त हुई। इस तरह परम्‍परागत खेती की तुलना में उन्‍नत कृषि तकनीक से शेडनेट हाउस के माध्‍यम से संरक्षित खेती कर किसान बाबूलाल ने खेती को लाभ का धन्‍धा बना लिया है। अब किसान बाबूलाल की आर्थिक स्थिति काफी सुद्दढ हो गई है । किसान बाबूलाल धाकड़, मुख्‍यमंत्री डा. मोहन यादव एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी को शेडनेट हाउस के लिए मिले अनुदान के लिए धन्‍यवाद देते हुए ,आभार व्‍यक्‍त कर रहा है ।

Related Post