भोपाल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में अपराधों की संख्या बढ़ते ही जा रही है। आए दिन यहां पर ऐसी घटनाएं सामने आते रहती है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना रहता है। इसका एक ताजा मामला आज ही सामने आया है, सरकारी रेत ठेकेदारों द्वारा निजी वाहनों एवं चेकपोस्ट नाको पर तोड़फोड़ की गई। इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल है, जिनमें 5 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनपर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सुखाड गांव का मामला दरअसल, मामला देवलोद थाना के सुखाड गांव का है। जब माइनिंग चेक पोस्ट में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल, सभी को पुलिस की मदद से ब्यौहारी से मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर होने के बाद भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में रविन्द्र कुमार तिवारी, सचिन सिंह, जितेन्द्र कुमार मिश्रा, महेंद्र सिंह और जितेन्द्र सिंह रजावत शामिल हैं। वहीं, मारपीट के मामले में 3 आरोपियों को जिलाबदर करने की तैयारी की जा रही हैं। साथ ही, 4 आरोपियों की फाइल खोली गई है। शहडोल जिले में रेत माफिया का आतंक, ब्यौहारी विधायक के साले पर हुआ जानलेवा हमला शहडोल जिले में रेत माफिया का आतंक, ब्यौहारी विधायक के साले पर हुआ जानलेवा हमला पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि आरोपी नीरज द्विवेदी और कमलाकांत को गिरफ्तार किया गया है। जिनके खिलाफ बी. एन. एस. की धारा 296, 115 (2), 351 (3) 324 (5), 119 (1, 2, 3) के तहत मामला दर्ज किया गया है। बाकी अन्य 10 नामजद आरोपी अभी फरार है। साथ ही बाकी अन्य 25 आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।