Latest News

अगले 24 घंटे में बदलेगा मौसम, फिर शुरू होगा तेज वर्षा का दौर, आज इन जिलों में बारिश-वज्रपात के आसार, जानें IMD का नया अपडेट।

Neemuch headlines August 31, 2024, 1:16 pm Technology

भोपाल। सितंबर में एक बार फिर मानसून के सक्रिय होते ही फिर उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव आएगा और झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा। इससे पहले आज 31 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान भारी बारिश के आसार कम है।आज शनिवार को नोएडा, लखनऊ, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, सीतापुर, हाथरस, कौशांबी, बुलंदशहर, जौनपुर, प्रतापगढ़, बलिया, लखीमपुर खीरी, हाथरस और चित्रकूट में वर्षा हो सकती है। यूपी मौसम विभाग की मानें तो सितंबर के पहले सप्ताह में मध्यम से भारी बारिश का दौर चलेगा। खास करके पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में 25 से 50% जगहों पर बादल गरजने के साथ बारिश होने की संभावना है।। रविवार को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। 2 सितंबर के बाद बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी। पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बादल गरजने के साथ ही बारिश होने की संभावना है। 4 सितंबर तक ऐसा रहेगा मौसम का दौर 1 सितंबर को पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर गरज चमक के साथ बारिश । पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के भी आसार। 2 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें। दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के आसार । 3 सितंबर को भी पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश । 4 सितंबर को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार ।

Related Post