भोपाल। मध्यप्रदेश के लिए एक अच्छी खबर है। प्रदेश के 20 जिलों को मोदी कैबिनेट ने बड़ी सौगात दी है। मोदी कैबिनेट की बैठक में देशभर के 234 नए शहरों में एफएम की सुविधा देने का फैसला लिया गया है। इनमें मध्यप्रदेश के 20 जिले शामिल हैं। बताया गया है कि निजी एफएम रेडियो की शुरुआत से इन शहरों/कस्बों में एफएम रेडियो की अधूरी मांग पूरी होगी, जो अभी भी निजी एफएम रेडियो प्रसारण से अछूते हैं। साथ ही इससे नए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। मध्यप्रदेश के इन जिलों को मिली सौगात मध्यप्रदेश में जिन 20 जिलों को 3-3 एफएम चैनलों की सौगात मिली है उनमें बैतूल, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, गुना, इटारसी, खंडवा, खरगौन, मंदसौर, मुड़वारा (कटनी), नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सिवनी, सतना, शिवपुरी, सिंगरौली एवं विदिशा शामिल हैं। इन स्थानों पर स्थानीय एफएम रेडियो के तीन तीन चैनल उपलब्ध होंगे।