Latest News

जनसुनवाई से 24 घंटे में सैनिक की पत्नि मधु राठौर को मिली भूमि

Neemuch headlines August 28, 2024, 5:02 pm Technology

नीमच । कलेक्टर नीमच हिमांशु चन्द्रा के निर्देशानुसार सैनिक की पत्नी मधु मुकेश राठौर की भूमि संबंधी शिकायत प्राप्त होने के चौबीस घंटे के भीतर उसे जमीन वापस दिला दी गई है। एसडीएम श्रीमती ममता खेडे ने बताया कि मंगलवार जनसुनवाई में प्रस्तुत आवेदन पर कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन व्‍दारा त्वरित कार्रवाई कर सैनिक परिवार की मदद की गई है। विक्रेता को बुधवार सुबह ही कार्यालय में बुलाया गया और आवेदिका की भूमि लौटाने के निर्देश दिए गए। तदपश्‍चात सैनिक परिवार द्वारा ग्राम बरूखेड़ा जिला एवं तहसील नीमच में क्रय किया गया भूखण्ड पुनः ग्राम पटवारी द्वारा चिह्नित कर आवेदिका को कब्‍जा दिलाया गया है। आवेदिका मधु मुकेश राठौर ने अपनी भूमि पर वायर फेंसिंग करवा ली गई है। इस प्रकार जनसुनवाई में प्राप्‍त शिकायत का प्रशासन व्‍दारा चौबीस घंटे के भीतर निराकरण कर समस्या का समाधान कर दिया गया है।

Related Post