Latest News

नीमच में आज से दो दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण

Neemuch headlines August 27, 2024, 7:30 pm Technology

नीमच । आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल गृह विभाग म.प्र.शासन एवं जिला प्रशासन नीमच के संयुक्त तत्वाधान में एवं यूनिसेफ मध्यप्रदेश के सहयोग से 28 व 29 अगस्त 2024 के (दो दिवसीय) आपदा प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण कलेक्टर परिसर के आयुष भवन सभाकक्ष में प्रातरू 11 बजे आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जिला में कार्यरत स्वयं सेवी संस्थाए प्रतिभागी होंगी किसी भी आपदा के दौरान विभिन्न संस्थाएं, जेंसियाँ काम करती है,

कार्यक्रम के माध्यम से जिले में कार्यरत स्वयं सेवी संस्थाओं के बीच आपस में समन्वय स्थापित करवाने एवं जिला प्रशासन के साथ कार्य करने हेतु कौशल विकसित करने उद्देश्य है। आयोजित इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में संस्थान के पदाधिकारियों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 आपदा प्रबंधन नीति-2009 आगजनी प्रबंधन, भूकंप आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा, सी.पी.आर., सर्पदंश, बिजली से बचाव, आपदा के पश्चात पढ़ने वाले मनोसामाजिक प्रभाव एवं उपाय, आपदा प्रबंधन में स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका आदि के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी। प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेगे। यह प्रशिक्षण डॉ.जॉर्ज व्‍ही.जो.सेफ, संयुक्‍त संचालक आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल, गृह विभाग मध्यप्रदेश के नेतृत्व में आयोजित किया जायेगा।

Related Post