नीमच । देश प्रदेश एवं नीमच जिले में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सोमवार को हर्ष उल्लास के साथ मनाया। विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।नीमच के सीएम राइज विद्यालय में भी सोमवार को जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। इसमें बड़ीसंख्या विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। नन्हे,नन्हे छात्र-छात्राओं ने राधा कृष्ण की वेशभूषा पहन कर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया।साथ ही मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी हुई। जिसमें कक्षा 6 से 8 की बालक बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।कक्षा 9 से 12 की बालिकाओं ने भगवान श्रीकृष्ण और राधा के ऊपर मनमोहक नृत्य के साथ सुंदर गीत प्रस्तुत किए। विद्यालय में पूर्व प्राचार्या श्रीमती निर्मला अग्रवाल और अग्रवाल बाल संस्कार शिविर की संस्थापक श्रीमती लता अग्रवाल ने श्री कृष्ण के जीवन चरित्र की ऐतिहासिक घटनाओं का उल्लेख किया।
और विद्यार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।प्रारम्भ में विद्यालय प्राचार्य श्री केएस जैन एवं उप प्राचार्य महेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के अंत मे आभार महेश शर्मा ने व्यक्त किया और संचालन श्रीमती विनीता अग्रवाल ने किया।