Latest News

10 माह की मासुम बच्ची का अपहरण कर हत्या कर उसे कुए मे फेंकने वाला आरोपी की रतलाम पुलिस ने किया गिरफ्तार

Neemuch headlines August 26, 2024, 3:48 pm Technology

रतलाम। दिनांक 17.08.24 को फरियादीया प्रेमा पति राकेश उर्फ मुकेश खारोल निवासी ग्राम उपरवाडा थाना पिपलौदा हाल मुकाम ग्राम लसुडिया नाथी थाना कालुखेडा के के द्वारा द्व अपनी 10 माह की मासुम बच्ची का घर के अन्दर से अपहरण कर ले जाने के सम्बध मे रिपोर्ट किया जो मौके पर पुलिस द्वारा रिपोर्ट लेख कर थाना कालुखेडा पर अपराध क्रमांक 133/24 धारा 331,137 (2) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध किया गया ।

पुलिस की कार्यवाही घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोंढा (भा.पु.से.) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाका (रा.पु.से.) के निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावरा डाक्टर शक्तिसिह चौहान के मार्गदर्शन मे 10 माह की मासुम बच्ची की खोजबीन हेतु पृथक पृथक टीमे गठीत की गई। घटना स्थल पर डाग स्काट को बुलाकर सर्चिग की गई। सायबर सेल रतलाम की टीम के द्वारा तकनिकी साक्ष्यो का अवलोकन किया गया । रेडियो शाखा रतलाम व डिविजन के बल की टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास के लगभग 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये ।

नगर पुलिस अधीक्षक जावरा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावरा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कालुखेडा, थाना प्रभारी जावरा शहर, थाना प्रभारी औधोगिक क्षेत्र जावरा, थाना प्रभारी रिंगनोद, चौकी प्रभारी ढोढर, चौकी प्रभारी मावता, चौकी प्रभारी माननखेडा व सरहदी थाना प्रभारी हथुनिया के द्वारा अपनी अपनी टीमो के माध्यम से घटना के सम्बध मे विस्तृत जानकारी खंगाली गई । जो सभी टीमो के अथक प्रयासो से आरोपी दशरथ पिता रामलाल कटारिया जाति भील निवासी लसुडिया नाथी को हथुनिया थाना क्षेत्र से पकडा गया। बाद आरोपी से गहन पुछताछ करते उसके द्वारा अपहरण कर निर्ममता से बच्ची की हत्या करना व हत्या के बाद शव को गाँव के पास कुए मे फेंकना बताया । जो आरोपी दशरथ की निशादेही से कुए के अन्दर तैरती हुई एक छोटी बच्ची का शव मिला ।

जिसकी पहचान कर परिजनो के द्वारा अपनी अपहर्त बच्ची होना बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर मौके से शव को वैधानिक कार्यवाही कर पीएम हेतु मेडीकल कालेज रतलाम भेजा गया एवं डाक्टर के पैनल से शव का पीएम करवाया गया । गिरफ्तारशुदा आरोपी दशरथ पिता रामलाल कटारिया जाति भील निवासी लसुडिया नाथी को आज दिनांक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया जावेगा। गिरफ्तारशुदा आरोपी दशरथ पिता रामलाल कटारिया जाति भील उम्र 23 साल निवासी ग्राम लसुडिया नाथी थाना कालुखेडा जिला रतलाम, सराहनीय भुमिका थाना कालुखेडा से निरीक्षक नीलम चौंगड, उनि कैलाश जोशी, उनि शरीफ खान, सउनि मोहम्मद युनुस खान, सउनि गलसिह भवेल, सउनि मनीष शर्मा, प्र आर 653 राजसिह, प्र आर 717 जगवीरसिह, प्र आर 237 विजय मीणा, प्र आर 427 कृष्णपालसिह, आर 337 सावरिया पाटीदार, आर 1175 रोहित दसोरिया, आर 1134 अनिल जाट, आर 169 हिम्मतसिह, आर 996 श्याम पण्डया, आर 994 अनिल रावत, आर 1030 नरेन्द्र डाबी, आर 65 कमलेश बुनकर, आर 822 पवन जाट, आर 461 लक्ष्मण, मआर 1072 पुजा, मआर 66 निशा, थाना जावरा शहर से निरीक्षक जितेन्द्रसिह जादौन, उनि प्रतापसिह भदौरिया, आर 394 लक्ष्मण नागदा, आर 41 यशवन्त जाट, आर 96 ललित जगावत, थाना औधोगिक क्षेत्र जावरा से निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, आर 517 दीपराजसिह, थाना रिंगनोद से निरीक्षक हरिश जेजुरकर, उनि कन्हैया अवस्या, सउनि सगीर खान, आर 629 राजेश सेंगर, आर 810 कमलेश पाण्डे, महिला बल मआर मंजु भाटी, मआर प्रतीभा परिहार (चौकी सालाखेडी), रेडियो शाखा रतलाम से उनि राजा तिवारी, प्र आर 84 शान्तिलाल डिंडोर, आर 03 पारस चावला, आर 1184 निलेश शर्मा, थाना प्रभारी हथुनिया उनि इन्द्रजीत परमार, आर सुरेश मीणा व डाग स्काट रतलाम टीम से आर नागुलाल, वन स्टाप सेन्टर से स्वाति व्यास की सराहनीय भुमिका रही ।

Related Post