भोपाल। मध्य प्रदेश में अभी तीन चार दिन मौसम का मिजाज यूही बना रहने वाला है। खास करके सोमवार मंगलवार को ग्वालियर-चंबल, सागर, भोपाल, जबलपुर, इंदौर और उज्जैन संभाग में बारिश की स्थिति बनी रहेगी। आज 26 अगस्त को 16 जिलों में भारी बारिश तो 38 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश चेतावनी जारी की गई है। आपको बता दे कि 1 जून से 25 अगस्त की सुबह साढ़े आठ बजे तक मध्य प्रदेश में कुल 823.1 मिमी. बारिश हो चुकी है। यह सामान्य बारिश 727.1 मिमी की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है।
पूर्वी मध्य प्रदेश में अभी तक 888.1 मिमी बारिश हुई है। यह सामान्य वर्षा की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है। जबकि पश्चिमी मप्र में अभी तक 773.1 मिमी. वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा के मुकाबले 15 प्रतिशत अधिक है। धार, बड़वानी, सीहोर,उज्जैन में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश । रतलाम, उज्जैन, नीमच, खरगोन,बुरहानपुर, खंडवा, इंदौर,, हरदा , देवास, राजगढ़, भोपाल, रायसेन,सांची, विदिशा,, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, श्योपुर, मुरैना, छतरपुर और पन्ना ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल, दतिया, श्योपुर, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, विदिशा, रायसेन, सीहोर, आगर-मालवा, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, डिंडौरी, कटनी, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, शाजापुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्णा में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति रहेगी। 28 अगस्त तक ऐसा रहेगा MP का मौसम मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश और राजस्थान के ऊपर एक तीव्र निम्न दबाव क्षेत्र सक्रिय है,
जिसका असर 27 अगस्त तक रहेगा। मानसून ट्रफ जैसलमेर से बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है, जबकि दक्षिण बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है। दक्षिण गुजरात से उत्तर केरल तट तक अपतटीय टॉप फैला हुआ है और पश्चिमी मानसून ट्रफ की ऊपरी धुरी 7.6 किमी की ऊंचाई पर स्थित है। इसके असर से 28-29 अगस्त को सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी समेत 2 दर्जन से ज्यादा जिलों कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है, हालांकि 27 अगस्त को बारिश में कमी आ सकती है।