Latest News

25 किलो सोना पहन वेंकटेश्वर पहुंचे पुणे के भक्त, लोगों ने देखा तो कहा- इतना सोना देख बप्पी दा भी शरमा जाएंगे

Neemuch headlines August 23, 2024, 2:26 pm Technology

पुणे। इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक परिवार तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर की यात्रा करने पहुंचा। पुणे का ये परिवार 25 किलो सोना पहनकर वेंकटेश्वर मंदिर दर्शन करने पहुंचा। इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसने भी इन्हें देखा हैरान रह गया। इतना सोना तो कई लोगों ने अपनी पूरी जिंदगी में नहीं देखा। इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को देखकर लोग कहने लगे कि इतना सोना देखकर तो बॉलीवुड के सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी भी शरमा जाएंगे। इतना सोना कि गर्दन ही ढक गई : पुणे का यह परिवार 22 अगस्त 2024 को 25 किलोग्राम सोने की चेन पहने हुए तिरुमाला के वेंकटेश्वर मंदिर पहुंचे और भगवान के दर्शन किए। समाचार एजेंसी ने एक्स पर शेयर किए एक वीडियो में दो पुरुषों, एक महिला और एक बच्चे को चमकदार सोने के गहने पहने देखा जा सकता है। तिरुमाला में वेंकटेश्वर मंदिर के बाहर पुरुषों को अपनी गर्दन को जंजीरों से ढके हुए देखा गया। उन्होंने ब्रांडेड धूप का चश्मा भी पहना हुआ है। तिरुमाला में चढ़ाया जाता है सोना: हालांकि अमीर परिवार के ये सदस्य कौन हैं इसकी पहचान नहीं हो सकी है कि वे कौन लोग हैं। तिरुमाला मंदिर पूरे वर्ष तीर्थयात्रियों से सोने का प्रसाद प्राप्त करने के लिए जाना जाता है। इस पवित्र स्थल पर आने वाले तीर्थयात्रियों के बीच सोने के आभूषणों के रूप में धन का ऐसा प्रदर्शन असामान्य नहीं है। इस मंदिर में भगवान के प्रति कृतज्ञता और श्रद्धा के व्यक्त करने के संकेत के रूप में सोना और अन्य कीमती सामान चढ़ाया जाता है।

Related Post