Latest News

इंदौर में मानसिक रूप से बीमार युवक ने बच्चे पर ईंट से किया हमला, पुलिस की हिरासत में आरोपी।

Neemuch headlines August 20, 2024, 5:31 pm Technology

इंदौर । मध्य प्रदेश के इंदौर से एक खबर सामने आई है, जहां एक मानसिक रूप से बीमार युवक ने साइकिल चला रहे एक मासूम बच्चे पर ईंट से हमला कर दिया। जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो चुका है। जिसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद से जनता में काफी आक्रोश फैल गया। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एरोड्रम थाना क्षेत्र का मामला दरअसल, मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र का है। जब एक बच्चा अपने दोस्त के साथ घर के बाहर साइकिल चला रहा था

तभी अचानक मानसिक तौर पर बीमार युवक ने बच्चे पर ईंट से हमला कर दिया। गनीमत रही कि ईंट बच्चे के सिर पर नहीं लगी, जिससे वह गंभीर चोट से बच गया। हालांकि, बच्चा घायल हुआ है, जिसे डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार दे दिया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान सन्नी बरीया के रूप में की गई है। इंदौर में आदिवासी युवक की पिटाई के मामले पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, उमंग सिंघार ने लगाया शहर में आपराधिक मामले बढ़ने का आरोप डीसीपी ने कही ये बात डीसीपी विनोद मीना ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आरोपी सन्नी बरीया मानसिक रूप से बीमार है और पिछले दो साल से मानसिक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। आरोपी बच्चे के घर के सामने ही रहता है। घटना के बाद पुलिस ने उसे तुरंत अभिरक्षा में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।

फिलहाल, पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि कहीं इस घटना के पीछे कोई और कारण तो नहीं है।

Related Post