Latest News

22 अगस्त से फिर बदलेगा मौसम, आज इन जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी, बिजली गिरने चमकने की भी संभावना।

Neemuch headlines August 20, 2024, 5:22 pm Technology

भोपाल। मानसून द्रोणिका के असर से छत्तीसगढ़ में मौसम बदलाव देखने को मिल रहा है। अगले 5 दिनों तक सरगुजा संभाग के जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। आज मंगलवार को 5 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने चमकने का यलो अलर्ट जारी किया गया है, बाकी संभागों में हल्की बौछार पड़ सकती है।इधर, छत्तीसगढ़ में मानसूनी तंत्र के चलते 22 अगस्त से व्यापक वर्षा होने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक, एक निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण बांग्लादेश और उसके आसपास स्थित है। इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 5.8 किमी ऊंचाई तक फैला है, जिसके 21अगस्त से उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है।वर्तमान में सक्रिय मानसून द्रोणिका के प्रभाव से मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार है। 5 संभागों में बदलेगा मौसम का मिजाज, आज 10 जिलों में भारी बारिश-वज्रपात और मेघगर्जन का अलर्ट ,पढ़े IMD का ताजा पूर्वानुमान आज इन जिलों में Heavy Rain अलर्ट छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की मानें तो उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भारी वर्षा के आसार हैं। आज मंगलवार को जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और रायगढ़ में बिजली गिरने चमकने के साथ भारी बारिश हो सकती है, वही सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में भी बारिश का दौर चलेगा।

रायपुर, बिलासपुर, बस्तर और दुर्ग संभागों के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। Chhattisgarh Weather अब तक 806.1 MM वर्षा राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 806.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 20 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1740.2 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 440.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 799.1 मिमी, बलरामपुर में 1160.5 मिमी, जशपुर में 648.0 मिमी, कोरिया में 815.9 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 817.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। रायपुर जिले में 689.8 मिमी, बलौदाबाजार में 828.5 मिमी, गरियाबंद में 766.3 मिमी, महासमुंद में 580.5 मिमी, धमतरी में 729.1 मिमी, बिलासपुर में 715.0 मिमी, मुंगेली में 789.3 मिमी, रायगढ़ में 722.9 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 458.9 मिमी, जांजगीर-चांपा में 800.0 मिमी, सक्ती 677.4 मिमी, कोरबा में 1006.4 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 756.7 मिमी, दुर्ग में 512.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 640.1 मिमी, राजनांदगांव में 836.6 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 935.1 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 595.4 मिमी, बालोद में 857.1 मिमी, बेमेतरा में 464.9 मिमी, बस्तर में 886.6 मिमी, कोण्डागांव में 803.9 मिमी, कांकेर में 1039.4 मिमी, नारायणपुर में 944.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 1025.1 मिमी और सुकमा जिले में 1118.0 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

Related Post