भोपाल। मध्य प्रदेश आज सोमवार से नया सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है, जिसके असर से मंगलवार से वर्षा की गतिविधियों में तेजी आएगी। इसके प्रभाव से 21-22 अगस्त तक प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में झमाझम बारिश होगी। आज सोमवार को एक दर्जन से ज्यादा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है वही छिंदवाड़ा, सतना, सीधी, धार और बड़वानी में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
अब तक इस सीजन की 76% से ज्यादा 28.5 इंच बारिश हो चुकी है। एमपी मौसम विभाग की मानें तो अलग अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के असर से सोमवार मंगलवार को शहडोल, रीवा, जबलपुर, सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभाग जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश तो बैतूल, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, डिंडौरी, कटनी, सिवनी, मंडला एवं बालाघाट जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने क अनुमान है।मंगलवार को प्रदेश के पूर्वी एवं उत्तरी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती