Latest News

नक्शा तरमीम और ईकेवाईसी का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करवाए-कलेक्टर हिमांशु चंद्रा

Neemuch headlines August 17, 2024, 6:25 pm Technology

नीमच । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रदेश एवं जिले में राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए राजस्व महा अभियान 2.0 आयोजित किया जा रहा है ।इस अभियान के तहत राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। राजस्व अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाकर खसरा ई केवाईसी का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करें। साथ ही नक्शा तरमीम का भी शत प्रतिशत कार्य पूरा करवाए। राजस्व अधिकारी राजस्व महा अभियान के तहत पटवारियों द्वारा प्रतिदिन किए जा रहे कार्यों की प्रगति की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें।

यह निर्देश कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने शनिवार को उपखंड कार्यालय मनासा के निरीक्षण दौरान एसडीएम एवं तहसीलदार से राजस्व महा अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए।कलेक्टर चंद्रा ने एसडीएम एवं तहसीलदार द्वारा राजस्व प्रकरणों में हाल ही में पारित आदेश वाली राजस्व प्रकरणो की नस्तियों का अवलोकन भी किया। उन्होंने लोक सेवा केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद, एसडीएम पवन बारिया, तहसीलदार मनासा बालकृष्ण मकवाना भी उपस्थित थे।

Related Post