Latest News

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा नीमच में सड़क दुर्घटना में तीन मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत

Neemuch headlines August 17, 2024, 6:19 pm Technology

नीमच । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा शनिवार की सुबह नीमच के समीप सगराना में एक सड़क दुर्घटना में तीन मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।इनमें से एक एक मृतक रतलाम इंदौर एवं नीमच जिले के निवासी है। मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव रतलाम निवासी मृतक जुबेर कुरैशी एवं इंदौर निवासी मृतक अमजद कुरैशी तथा नीमच जिले के ग्राम नेवड निवासी मृतक सांवरा पिता रामरतन भील के परिजनों को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

कलेक्‍टर  हिमांशु चंद्रा व्‍दारा इस सडक दुर्घटना में मृतक सांवरा पिता रामरतन भील को सोलेशियम फंड योजनाके तहत 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता भी स्वीकृत की गई है। इस दुर्घटना में घायल पांच अन्य घायलों को मोटर दुर्घटना अधिनियम के तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा 15-15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। दो अन्य घायल शासकीय सेवकों का नियमानुसार निशुल्क उपचार करवाया जा रहा है।

कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने बताया कि इस सडक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल इंदौर निवासी फैजान पिता नौशाद कुरैशी, जुनैद पिता इरशाद कुरैशी, इशरार पिता हबीब कुरैशी, शरीफ पिता जाहिर कुरैशी एवं समीर पिता हकीम कुरैशी को मोटरयान दुर्घटना अधिनियम के तहत 15-15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। दुर्घटना में घायल शासकीय सेवक मनु जाट पिता श्रीलाल जाट निवासी पुलिस लाईन नीमच एवं शासकीय सेवक  राजेश पिता टिकाराम धाकड निवासी पुलिस लाईन नीमच का शासकीय सेवा में होने से नियमानुसार निशुल्‍क उपचार करवाया जा रहा है।

Related Post