Latest News

उदयपुर में चाकू मारने वाले आरोपी छात्र के घर पर चलेगा बुलडोजर

Neemuch headlines August 17, 2024, 5:13 pm Technology

उदयपुर। लेकसिटी उदयपुर में चाकूबाजी कर साथी छात्र को गंभीर रूप से घायल करने वाले आरोपी छात्र के घर पर बुलडोजर चलाया जाएगा. अपने घर को वाटरप्रूफ बनाएं (कम लागत वाला समाधान) प्रशासन ने छात्र के परिजनों को घर तोड़ने का नोटिस थमा दिया है. वहीं इस मामले को लेकर भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा है कि जो भी इस मामले के दोषी है उन्हें सख्त से सख्त दी जाएगी. उन्हों घटना को निदंनीय बताते हुए आपसी सौहार्द्र और भाईचारा बिगड़ने को लेकर चिंता व्यक्त की. मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि पुलिस और जिला प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से इस मामले के दोषी लोगों को पकड़ा है. पटेल ने दोनों ही समाज के लोगों से सौहार्द्र कायम करने की अपील की है

उन्होंने कहा कि अब वहां स्थिति सामान्य है. प्रशासन पूरे मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है. प्रशासन की ओर से तुरंत प्रभाव से हालात संभालने के कारण ही वहां आज मार्केट वहां खुले हैं. पुरानी रंजिश का मामला:- इसके बाद समुदाय विशेष के छात्र ने दूसरे छात्र को चाकू से हमला करके घायल कर दिया. घायल बच्चे की खबर सामने आने के बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग इकट्ठा हुए और हंगामा शुरू कर दिया. झगड़े की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि अस्पताल में बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग जुटे हुए हैं और कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. एडिशनल एसपी उमेश ओझा ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. शुरुआती जांच में दोनों के बीच पुरानी रंजिश होने की बात सामने आ रही है. अश्विनी बाजार में भी कुछ गाड़ियों में आग लगाई गई है. उदयपुर के करीब आधा दर्जन इलाकों में उपद्रवियों ने गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया है.

Related Post