Latest News

आवारा पशुओं को हाईवे से हटाएगा एम.पी.आर.डी.सी.का मोबाईल वाहन

Neemuch headlines August 17, 2024, 5:01 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने एम.पी.आर.डी.सी.के प्रबंधक को निर्देश दिए है, कि वे टोल पर उपलब्‍ध मोबाईल वाहन से 120 कि.मी हाईवे ,नीमच जावरा तक नियमित रूप से पेट्रोलिग सुनिश्‍चित करे और हाईवे पर यदि कोई आवारा पशु पाया जाता है,तो उसे हटवाकर गौशाला भिजवाए।

कलेक्‍टर चंद्रा ने एसडीएम नीमच, सीएमओं नीमच को निर्देश दिए है, कि वे नीमच शहर की सड़कों पर से आवारा पशुओं को हटवाकर उन्‍हे नजदीकी गौशालाओं में भिजवाने की तत्‍काल व्‍यवस्‍था करें। कलेक्‍टर चंद्रा ने सीएमओं को सख्त निर्देश दिए है, कि इस कार्य को पूरी गम्‍भीरंता से करवाए और देखे कि शहर की सड़कों पर कोई भी आवारा पशु ना बैठे, ना रहे । उक्‍त निर्देशो का तत्‍काल पालन सुनिश्‍चित करने और आज से ही अभियान चला कर नीमच शहर की सड़कों से आवारा पशुओं को हटवाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा नीमच के सीएमओं को दिये गए है।

Related Post