Latest News

कलेक्‍टर चंद्रा कल नीमच में ध्वजारोहण कर भव्य परेड़ की सलामी लेंगे

Neemuch headlines August 14, 2024, 6:12 pm Technology

नीमच । नीमच जिले में कल 15 अगस्‍त 2024 को स्‍वतंत्रता दिवस समारोह परम्परांगत गरिमा उमंग और हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय नीमच के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रंमाक-2 पर आयोजित होगा। जहां प्रात: 9 बजे कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी लेगें। जिले में स्‍वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं मे प्रातः 8 बजें ध्वजारोहण किया जाएगा। मुख्य समारोह में कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर आयोजित भव्य परेड की सलामी लेगें,तथा प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के स्‍वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन करेगें। परेड में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल नीमच,सशस्त्र पुलिस बल,जिला पुलिस बल के जवानों, वन विभाग, शौर्या दल एनसीसी,स्‍काउट गाईड दल, रेडक्रास दल, एवं सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस नीमच के बैण्‍ड की टुकडी भी शामिल होगी। स्‍वतंत्रता दिवस पर सामुहिक पीटी प्रदर्शन्‍ एवं विभिन्‍न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व्‍दारा रंगारंग देशभक्ति‍पूर्णसांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्‍तुति भी दी जावेगी। समारोह में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों, खिलाडियों प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्‍मानित भी किया जावेगा।

Related Post