Latest News

जन शिकायतों का सकारात्‍मक निराकरण सुनिश्चित किया जाए- कलेक्‍टर चंद्रा

Neemuch headlines August 13, 2024, 7:20 pm Technology

नीमच । जनशिकायतों का सकारात्‍मक सोच के साथ निराकरण किया जाए। कार्यो में पारदर्शिता बरती जाए। सभी अधिकारी अपनी कार्य क्षमता के अनुसार दायित्‍वों का निवर्हन करें। जरूरतमंद आवेदकों की सकारात्‍मक सोच के साथ मदद करने का प्रयास करें।

यह बात कलेक्‍टर हिमान्‍शु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला अधिकारियों की परिचायत्‍मक प्रथम बैठक को सम्‍बोधित करते हुए कही। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, सभी एसडीएम, डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्‍टर चंद्रा ने कहा कि जिला अधिकारी स्‍वयं समय पर कार्यालय आए और निर्धारित समय तक कार्यालय में उपस्थित रहकर , अपने दायित्‍वों का निवर्हन करे। साथ ही अपने अधिनस्‍थ अधिकारी कर्मचारियों की निर्धारित समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करें। सीएम हेल्‍पलाईन एवं टी.एल. के पत्रों का निराकरण समय-सीमा में करें। टी.एल. के पत्रों का निराकरण यथासंभव आगामी टी.एल. के पूर्व हो जाए। सीएम हेल्‍पलाईन पर दर्ज शिकायतों का निराकरण भी तत्‍काल सुनिश्चित करें।

बैठक में कलेक्‍टर ने सभी जिला अधिकारियों से परिचय भी प्राप्‍त किया।

Related Post