नीमच । हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत कलेक्टर नीमच के निर्देशन में स्कूल शिक्षा विभाग नीमच द्वारा नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अशासकीय हाई स्कूल व हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा नीमच शहर के मुख्य मार्गों पर तिरंगा रैली आयोजित कर प्रत्येक घर पर तिरंगा लहराने का संदेश दिया।
यह वृहद रैली शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 नीमच से प्रारंभ होकर फूट मार्केट, पटेल प्लाजा, कमल चौक, फोर जीरो होते हुए वीरपार्क रोड़, हेमु कालानी चौक से पुनः शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-02 नीमच पर समाप्त हुई। रैली में विद्यार्थियों द्वारा लगाये गए नारों से शहर गूंज उठा। रैली को जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली के समापन पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डॉ.ममता खेड़े ने विद्यार्थियों एवं उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों को हर घर तिरंगा लगाने की शपथ दिलवाई गई। इस वृहद रैली में शहरी क्षेत्र के लगभग 2500 विद्यार्थियों ने भागीदारी की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा, सहायक संचालक एस.एम. मांगरिया, मनोज जैन, प्राचार्य, किशोरसिंह जैन, ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव, अनिल व्यास, बी.के. बनोधा, मुकेश जैन, राधेश्याम धाकड तथा अशासकीय संस्थाओं के संचालक अजय भटनागर, योगेश पंत, दीपेश शर्मा, पंकज दुबे एवं अन्य अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित थे।