हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग ने बिजली आपूर्ति संहिता में महत्वपूर्ण संशोधन किए है। इसके तहत अब नये बिजली कनेक्शन प्राप्त करने में अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। एक हफ्ते के अंदर से सारा काम हो जाएगा।इतना ही नहीं अब इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी में भी बिजली बिल दिया जाएगा, ताकी सभी को पढ़ने में आसानी हो। अब 15 दिनों के भीतर मिलेंगे नये कनेक्शन हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) ने बिजली कनेक्शन देने की समय सीमा निर्धारित कर दी है।आदेश के तहत मेट्रोपॉलिटन शहरों में उपभोक्ताओं को पूर्ण आवेदन जमा करने के तीन दिनों के भीतर बिजली कनेक्शन मिल जाएगा,वही छोटे शहरों में 7 दिन और गांवों में 15 दिन के अंदर नया बिजली कनेक्शन दिया जाएगा।इस फैसले के बाद उपभोक्ताओं को ज्यादा भटकना नहीं पड़ेगा। बिजली बिल इंग्लिश के साथ अब हिन्दी में भी इसके अलावा उपभोक्ता अब बिजली बिलों में अपनी भाषा को भी चुन सकेंगे और उनकी इच्छानुसार उन्हें हिंदी या अंग्रेजी में बिजली बिल प्राप्त होगा। इस बिजली बिल को इस तरह से तैयार किया जाएगा, जो उपभोक्ताओं को आसानी से समझ में आ सके। बिजली बिल इंग्लिश भाषा में होने को लेकर अक्सर शिकायतों का सामना करने वाले बिजली विभाग ने यह फैसला लिया है।इन परिवर्तनों का उद्देश्य देरी को कम करना और प्रक्रिया को अधिक कुशल बनाना है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि राज्य भर के उपभोक्ता तुरंत बिजली सेवाओं का उपयोग कर सकें।