Latest News

नीमच जिले की लाड़ली बहनों को आज 4 करोड़ 2 लाख से ज्‍यादा का मिलेगा रक्षाबंधन का शगुन मिलेगा

Neemuch headlines August 9, 2024, 6:23 pm Technology

नीमच । मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 10 अगस्‍त को प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन के पूर्व 250 रूपये की शगुन राशि अंतरित करेंगे। साथ ही लाड़ली बहना योजना में सभी बहनों को 1250 की राशि अंतरित करेंगे। कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने बताया, कि नीमच जिले की एक लाख 60 हजार 854 बहनों के खाते में 4 करोड़ 2 लाख रूपये से अधिक कि राशि रक्षाबंधन के उपहार के रूप में मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज अंतरित करेगे। साथ ही लाड़ली बहना योजना कि मासिक किश्‍त 1250 रूपये के मान से जिले कि बहनों के खाते में 19 करोड़ 51 लाख रूपये की राशि भी अंतरित करेगे।

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्‍य आतिथ्‍य में आज 10 अगस्‍त को श्‍योपुर जिले में लाड़ली बहना योजना का राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस में मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव प्रदेश की लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन के शगुन के रूप में 250 रूपये प्रति बहन के खाते में अंतरित करेगे साथ ही सिंगल क्लिक के माध्‍यम से लाड़ली बहनों के खाते में योजना के तहत 1250 रूपये के मान से मासिक किश्‍त का अंतरण भी करेगे।

Related Post