Latest News

अधिकारी छात्रावासों का निरीक्षण कर, प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करें- गुरूप्रसाद

Neemuch headlines August 6, 2024, 4:40 pm Technology

नीमच । जिले के सभी छात्रावासों के निरीक्षण के लिए शासन निर्देशानुसार जिले के अधिकारियों को दायित्‍व सौपे गऐ है। सभी संबंधित अधिकारी छात्रावासों का निरीक्षण कर निरीक्षण प्रतिवेदन तत्‍काल प्रस्‍तुत करें। सीएम हेल्‍पलाईन में 50 दिवस से अधिक की लंबित सभी शिकायतों का निराकरण कर, पोर्टल पर दर्ज करें। राजस्‍व, पंचायत, नगरीय निकाय, स्‍वास्‍थ्‍य एवं कृषि विभाग अपनी-अपनी सीएम हेल्‍पलाईन की शिकायतों पर विशेष ध्‍यान दे। निराकरण का प्रतिशत बढाए।

यह निर्देश कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को जिला अधिकारियों की बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड व्‍दारा दिए गए। बैठक में सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि उनके व्‍दारा करवाए गए पौधारोपण के सभी पौधों को अंकुर वायुदूत पोर्टल पर अपलोड करवाए। पेंशन हितग्राहियोंकी समग्र पोर्टल पर आधार, ई-केवायसी का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण करवाएं। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड ने एसडीएम को निर्देश दिए कि वे ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत सभी हितग्राहियों को खाद्यान्‍न की पात्रता पर्ची प्रदान करना सुनिश्चित करें। साथ ही जर्जर भवनों को चिन्हित कर, उन्‍हें डिस्‍मेंटल करने की कार्यवाही करें। आकाशीय बिजली से बचाव एवं सुरक्षा के लिए दामिनी एप्‍प का प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों और किसानों से दामिनी एप्‍प डाउनलोड करवाए। उन्‍होने सभी राजस्‍व अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्‍व महाअभियान के तहत नामांतरण एवं बंटवारा, नक्‍क्षा तरमीम एवं खसरा, ईकेवायसी का कार्य 31 अगस्‍त के पहले शतप्रतिशत पूर्ण करें।

Related Post