श्रीमद् भागवत कथा में शिव पार्वती विवाह प्रसंग पर झूम उठे श्रोता

विनोद पोरवाल। July 31, 2024, 3:25 pm Technology

कुकड़ेश्वर। श्रावण मास में शिव विवाह प्रसंग पर चंद्रवंशी खाती पटेल समाज के श्री राम मंदिर परिसर पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे रोज व्यास गादी से संगीतमय भागवत कथा के दोराना पंडित श्री ओमप्रकाश जी वैष्णव निलयावाले ने धर्म सभा में कथा का रसास्वादन कराते हुए कहा कि मानव जीवन बड़े ही सौभाग्य से मिलता है इस भव में ही हम धर्म आराधना कर सकते हैं भागवत कथा श्रवण मात्र से कई जन्मों के पाप कट जाते हैं ।

उक्त अवसर पर आपके श्री मुख से बड़े ही मार्मिक शब्दों में शिव पार्वती विवाह प्रसंग का वर्णन किया उक्त अवसर पर भजन के दौरान श्रोता झुम उठें आपने बताया कि शिव पार्वती विवाह जीवन जीने और परिवार, समाज में एक सिख के साथ अपनी संस्कृति को बनायें रखने का उदाहरण देते हैं आज पाश्चात्य संस्कृति व दिखावें में अपनी भारतीय परंपरा को भुलाया जा रहा फुहडता में हो रही शादी ब्याह रिश्तों को तोड़ रही भगवान शिव की बारात में भगवान एवं देव दानव इन्द्र इन्द्रानी सभी उपस्थित हो कर समाज को संदेश दिया भागवत कथा के दोरान कई मार्मिक उदाहरण पं ओमप्रकाश वैष्णव ने दिये।श्री राम मंदिर पर कई वर्षों से अखंड ज्योत चल रही हैं।भागवत कथा समिति व समाज जनों के साथ कई महिला, पुरुष उपस्थित थे कथा रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक चल रही है। उक्त अवसर पर समाज अध्यक्ष नंदलाल मालवीय,भागवत समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मालवीय, नंदकिशोर पटेल, भंवरलाल मालवीय, समाज के वरिष्ठ जन मीडिया प्रभारी राजेंद्र पटेल आदि उपस्थित थे उक्त अवसर पर समाज अध्यक्ष ने बताया शिक्षा सत्र 2023 -24 में समाज के 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राएं जो कक्षा 10वीं ,12वीं, बी. एससी, बी. ए., बी .कॉम., बी.बी.ए., बी .सी.ए., एम .एस-सी., m.com., एम.बीए,एम.सीए. डिग्री में अंक लाए हो और खेल में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेले हो तो प्रमाण आदि वे सभी छात्र-छात्राएं अपनी-अपनी अंक सुची की फोटो कॉपी 1 अगस्त को समिति के पास जमा कराये साथ ही चार अगस्त को चारभुजा नाथ जी की शाही सवारी में सभी अपने काम धंधा बंद रख साथ में रहें अंत में दसमीं पर निकलने वालें वैवाण व श्री भागवत जी की महाआरती व प्रसाद वितरण हुआ।

Related Post