सामाजिक संस्था कृति आज मनाएगी मुंशी प्रेमचंद की जयंती

Neemuch headlines July 31, 2024, 12:00 pm Technology

नीमच। शहर की साहित्यिक, सांस्‍कृतिक एवं सामाजिक संस्‍था कृति 31 जुलाई को मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाएगी। कृति अध्‍यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़, सचिव महेंद्र त्रिवेदी व प्रचार सचिव एडवोकेट कृष्‍णा शर्मा ने बताया कि 31 जुलाई बुधवार को दोपहर 12.30 बजे सीताराम जाजू शासकीय कन्‍या स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय में संस्‍था कृति द्वारा मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाई जाएगी एवं मुंशी प्रेमचंद की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण कर उनके साहित्‍य सृजन का स्‍मरण किया जाएगा।

इस दौरान कृति एवं महाविद्यालय परिवार के सदस्‍य मौजूद रहेंगे।

Related Post