Latest News

किसान अपनी भूमि के रिकॉर्ड की समग्र एवं खसरे से ई- केवायसी करवाये

Neemuch headlines July 29, 2024, 5:37 pm Technology

नीमच। म.प्र.शासन की भूमि संबंधी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए शासन द्वारा कृषि भूमिधारकों, किसानों को अपनी भूमि के रिकार्ड की समग्र एवं खसरा आधारित ई-के. वाय.सी. (E- KYC) अनिवार्य किया गया है। अधीक्षक भू- अभिलेख नीमच ने किसानों से आगृह किया है कि ग्राम की कृषि भूमि के रिकार्ड में दर्ज सभी किसान भूमिस्वामी अर्थात सभी खातेदार , सहखातेदार समय पोर्टल के माध्यम से अपने समग्र आई.डी. तथा भूमि को अपने आधार नंबर के साथ ई-के.वाय.सी. अनिवार्य रूप से करवाये।

किसान इसके लिए पावती (ऋण पुस्तिका), आधार कार्ड, समग्र आई.डी. के साथ अपने नजदीकी एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क सेंटर पर तत्काल ई-के. वाय.सी. (E-KYC) करायें। ई-के.वाय.सी. (E-KYC) नहीं कराने पर आगामी समय में भूमि से संबंधित शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पायेगा। समग्र ई-केवाईसी और खसरा लिंकिंग की प्रक्रिया सर्वप्रथम समग्र पोर्टल (samagra.gov.in) ओपन करें। समग्र होम पेज में "समय प्रोफाईल अपडेट करें"।उक्त आप्शन में " EKYC और भूमि लिंक करें"। इसके बाद अपने सभी खसरे को आधार तथा समग्र आई.डी. के साथ लिंक करें। उक्त प्रक्रिया भूमिस्वामी संबंधित पटवारी,सचिव, रोजगार सहायक के माध्यम से अथवा स्वयं भी अपने मोबाईल/कंम्प्यूटर से कर सकते है।

Related Post