Latest News

आत्‍महत्‍या के प्रति जन जागरूकता एवं रोकथाम के लिए कार्यशाला सम्‍पन्‍न।

Neemuch headlines July 27, 2024, 5:30 pm Technology

नीमच । वीरेंद्र कुमार सखलेचा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय नीमच में आत्महत्या जैसे गंभीर विषय पर सी.एम.ई.का विगत बुधवार को आयोजन किया गया और आत्महत्या के प्रति जागरूकता और उसकी रोकथाम हेतु “’माँ ‘ नामक हेल्पलाइन शुरू की गई। उक्त सी.एम.ई. में चिकित्सा विभाग एवं जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों और नर्सिंग आफिसर ने भाग लिया। विभाग के अध्यक्ष डॉ.कृष्णकुमार कारपेंटर द्वारा आत्महत्या के प्रति जागरूकता और उसकी रोकथाम पर विस्तार से जानकारी दी गई। उक्त सी.एम.ई.में चिकित्सा महाविद्यालय के डीन, समस्त फैकल्टी , डॉक्टर्स,नर्स,पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य लोग शामिल हुए। इस सी.एम.ई.का मुख्य उद्देश्य समाज में बड़ रही आत्महत्या की घटनाओं को रोकना तथा आत्महत्या से पहले होने वाले चिन्हो को समझना था, जिससे हम समाज में मानसिक रोगों से जुड़ी हुई भ्रांतियों को दूर करके, किसी भी मानसिक रोग के आरंभिक लक्षणों को समझ कर, हम नित्य प्रति होने वाली आत्महत्या की घटनाओं को रोक सकते है।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर का जारी किया गया है। जिसके नोडल ऑफिसर डॉ.कृष्ण कुमार कारपेंटर मनोरोग विशेषज्ञ होंगे। हेल्पलाइन नंबर 6263604778 पर काल कर कोई भी आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या है या बार-बार आत्महत्या के विचार आते है, तो वे प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम को 8 बजे तक बात कर सकते है। इस हेल्पलाईन पर डा.कारपेंटर स्वयं ही फोन अटेंड करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डा.अरविन्द घनघोरिया ने बताया कि इस प्रकार की हेल्पलाईन जिला स्तर पर प्रदाय करने वाला नीमच पहला जिला होगा। डा.घनघोरिया ने सभी स्टाफॅ एवं आमजन को इस हेल्पलाईन का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार की अपील की है।

Related Post