नीमच। शासन से प्राप्त निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले की गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी निजी संस्थाओं में की जा सकेगी। इस संबंध में राज्य स्तर से निर्देश प्राप्त हो चुके है। इस कार्य हेतु निजी नर्सिंग होम से सहमति प्राप्त की गई थी। जिले के चार निजी नर्सिंग होम द्वारा इसके निये सहमति प्रदाय की गई। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.दिनेश प्रसाद ने बताया, कि ज्ञानोदय मल्टीस्पेशिलिटी हास्पिटल, बाबा मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल, श्रीजी नर्सिंग होम, श्रीराम मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल द्वारा सहमति प्रदाय की गई है। उक्त नर्सिंग होम के संचालक के साथ विगत दिवस जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा.आर.के.खघोत एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक बैठक कायोजित कर कार्ययोजना तैयार की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गये। बैठक के दौरान खघोत ने प्रतिनिधियों से आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। उल्लेखनीय है, कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत जिले के प्रसव केन्द्रों पर स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा गर्भवती महिलाओं की जॉच प्रति माह की 9 और 25 तारीख को की जाती है। इस जॉच के दौरान स्त्री रोग विशेषज्ञ की सलाह पर गर्भवती महिला की सोनोग्राफी करना होती है, किन्तु जिले मे एक मात्र सोनोलॉजिस्ट होने से महिलाओ को परेशान होना पडता था। इस योजना के प्रारंभ होने पर गर्भवती महिला की सोनोग्राफी आसानी से हो पाएगी। इस योजना के तहत सोनोग्राफी करने पर निजी चिन्हांकित अस्पताल को 500 रू प्रति हितग्राही प्रदाय किये जाएंगे। इस योजना की मॉक ड्रिल 29 जुलाई को जिला चिकित्सालय से की जावेगी तथा 9 अगस्त को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री डा.राजेन्द्र शुक्ल करेंगे।