नीमच कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व विभाग से संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष राजस्व सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज 25 जुलाई 2024 गुरुवार को प्रातः11 से सायं 4 बजे तक जिले की सभी तहसीलों के 16 ग्रामों में राजस्व अधिकारियों द्वारा विशेष राजस्व शिविर लगाए जाएगें। अधीक्षक भू-अभिलेख नीमच ने बताया, किगुरूवार को नीमच नगर तहसील के ग्राम चंगेरा व जागोली, नीमच ग्रामीण तहसील के ग्राम खड़ावदा, पिपल्यानाथावत, व सावन, जीरन तहसील के गाँव उगरान व आसपुरा, जावद तहसील के ग्राम चडोल, ढलोपा, मनासा तहसील के ग्राम पावटी, आकली,रावतपुरा, सिंगोली तहसील के ग्राम हरीपुरा एवं ड़ाबडा़ खुर्द, एवं मुकेरा, रामपुरा तहसील के गाँव सोनड़ी में राजस्व सेवा शिविर आयोजित किये जा रहे है।