आई.टी.आई.में प्लेसमेंट ड्राईव 25 को

Neemuch headlines July 22, 2024, 5:23 pm Technology

नीमच। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जावद में 25 जुलाई 2024 को प्रातः 10:00 से 2:00 बजे तक बेकर्ट इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड एवं रायचेम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा केम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। महाराष्ट्र एवं गुजरात के लिए मशीन ऑपरेटर, प्रोडक्शन असेंबली पदो पर इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती की जावेगी। इस केम्पस ड्राइव में 10वीं, 12 वीं एवं आई.टी.आई.उत्तीर्ण 18 से 34 वर्ष आयु सीमा के उम्मीदवार सम्मिलित हो सकते है। पूर्व पंजीयन दी गई लिंकसे https://forms.gle/uFvBwW3KZGMWGqKg7 से कर सकते है। इंटरव्यू में सम्मिलित होने वाले सभी उम्मीदवार अपना रिज्युम, एजुकेशन डॉक्युमेंट्स आवश्यक रूप से लेकर आवे।

यह जानकारी आई.टी.आई.जावद के प्राचार्य ने दी है।

Related Post