Latest News

20-29 जुलाई के बीच होने वाली है असुविधा, कुछ ट्रेनें निरस्त तो कई शॉर्ट टर्मिनेट, देखें लिस्ट

Neemuch headlines July 20, 2024, 2:00 pm Technology

भोपाल। मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों के लिए एक बेहद जरूरी खबर है। इंडियन रेलवे ने 20-29 जुलाई के बीच कुछ ट्रेनों को निरस्त और कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट करने का फैसला लिया है। रतलाम-नीमच के बीच ब्लॉक के कारण ये ट्रेनें प्रभावित होंगी। पश्चिम रेलवे रतलाम-नीमच खंड पर दोहरीकरण कार्य के कारण नामली व बड़ायला चौरासी स्‍टेशनों के मध्‍य ब्‍लॉक लिया जाएगा। जिसके चलते रतलाम मंडल की ट्रेनें प्रभावित होंगी।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त:-

27 से 29 जुलाई 2024 तक 09499 रतलाम चित्‍तौड़गढ़ स्‍पेशल निरस्त रहेगी।

27 से 29 जुलाई 2024 तक 09500 चित्‍तौड़गढ़ रतलाम स्‍पेशल निरस्त रहेगी।

ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट:-

20 से 29 जुलाई 2024 तक उज्‍जैन से चलने वाली 09331 उज्‍जैन चित्‍तौड़गढ़ स्‍पेशल रतलाम स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और रतलाम से चित्‍तौड़गढ़ के मध्‍य निरस्‍त रहेगी। 20 से 29 जुलाई 2024 तक चित्‍तौड़गढ़ से चलने वाली 09332 चित्‍तौड़गढ़ उज्‍जैन स्‍पेशल रतलाम स्‍टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा चित्‍तौड़गढ़ से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

27 से 29 जुलाई 2024 तक 19328 उदयपुर सिटी रतलाम एक्‍सप्रेस नीमच स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और नीमच से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी। 27 से 29 जुलाई 2024 तक 19327 रतलाम उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस नीमच स्‍टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी और रतलाम से नीमच के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

26 से 28 जुलाई 2024 तक 19818 यमुना ब्रिज रतलाम एक्‍सप्रेस नीमच स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और नीमच से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी। 27 से 29 जुलाई 2024 तक 19817 रतलाम यमुना ब्रिज एक्‍सप्रेस नीमच स्‍टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी और रतलाम से नीमच के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

Related Post