Latest News

प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर, कई जिलों में गरज के साथ

Neemuch headlines July 18, 2024, 3:56 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश में इस समय मानसून सक्रिय है, लगभग सभी जिलों में बारिश का दौर जारी है , कहीं हल्की, कहीं मध्यम औ र्कहीं झमाझम बारिश हो रही है, मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में गरज के साथ बारिश होने, बिजली चमकने, बिली गिरने और आंधी की संभावना जताई है। बुधवार को ये जिले रहे तरबतर मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में बारिश हुई। भोपाल, ग्वालियर, सिवनी, बैतूल, धार, सागर, सतना, टीकमगढ़, इंदौर, खंडवा, पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, मंडला और बालाघाट जिले में अच्छी बारिश हुई। पचमढ़ी में दिनभर में सर्वाधिक बारिश 90 मिलीमीटर दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस समय मध्य प्रदेश से एक मानसून ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसके अलावा एक साइक्लोनिक सर्कुलेश और कम दबाव का क्षेत्र भी सक्रिय है। इस कारण प्रदेश में आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है। इन क्षेत्रों में बारिश, बिजली और आंधी की चेतावनी मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भिंड, मुरैना, ग्वालियर, रतनगढ़ में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, बैतूल, छिंदवाड़ा, दमोह, टीकमगढ़, उत्तरी छतरपुर, उत्तरी पन्ना, शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी/ओरछा, रीवा में बिजली के साथ हल्की आंधी आने की संभावना जताई है।

Related Post