नीमच । शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जावद में 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षणर्थियों ने स्किल कंपटीशन में भाग लेकर अपने-अपने व्यवसाय में निर्धारित प्रोजेक्ट बनाए। संस्था के प्रशिक्षण अधिकारियों, छात्रों एवं जावद नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संस्था परिसर में पौधारोपण किया गया।जिसमें लगभग 100 पौधे लगाए गए। अतिथियों ने आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों में भ्रमण कर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट, वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर ग्रुप डिस्कशन, वाल पेंटिंग, वेस्ट मटेरियल से बनाए गए विभिन्न प्रोजेक्ट में उच्च स्थान हासिल करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।संस्था प्राचार्य सुनील कुमार सोनी ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित कर पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। संस्था प्राचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।