नीमच । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने बताया, कि म.प्र.शासन लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल व्दारा पीएम एयर एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। सेवाप्रदाता संस्था M/S ICATT Health Solution Pvt.Ltd के साथ अनुबंध किया गया है। पीएम एयर एम्बुलेंस सेवा अंतर्गत अत्यंत गंभीर रोगियों, दुर्घटना पीडियों को विशेष चिकित्सकीय उपचार हेतु देशएवं प्रदेश के उच्च स्वास्थ्य संस्थानों में त्वरित परिवहनसुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश किये जाने हेतु शासन से प्राप्त दिशा निर्देश उपलब्ध कराये गये है। उक्त योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को ही इस योजना का लाभ दिया जावेगा। शेष मरीजों को सशुल्क एयर एम्बुलेंस सुविधा प्राप्त करने के लिए हेली एम्बुलेंस हेतु एक लाख 94 हजार 500 प्रति प्लाइंग ऑवर प्रति घंटे एवं फिक्सड विंग एरोप्लेन हेतु एक लाख 78 हजार 900 प्रति प्लाइंग ऑवर प्रति घंटे के मान से अग्रिम राशि सेवा प्रदाता संस्था M/S ICATT Healution Solution pvt.Lta को जमा कराना अनिवार्य होगा। डॉ.प्रसाद ने सभी बी.एम.ओ. और स्वास्थ्य संस्थाओं को पीएम एयर एम्बुलेंस सेवा के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देकर जागरूक करने के निर्देश दिए है।