नीमच। आयुष विभाग नीमच द्वारा आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रमके अंतर्गत जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष बोराना के निर्देशानुसार डीकेन ब्लॉक के मलेरिया प्रभावित 31 गांवों में मलेरिया से बचाव की होम्योपैथिक औषधि मलेरिया ऑफ 200 का वितरण किया जाएगा।यह दवाई वितरण दो चरणों में 18 जुलाई से शुरू होगा।मलेरिया प्रभावित गाँवो में अभियान के अंतर्गत आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर इस दवाई का वितरण किया जाएगा। इस संबंध में जिला मलेरिया अधिकारी अल्पेश बारिया ,नोडल अधिकारी डॉ विवेक शर्मा ,सहायक नोडल अधिकारी डॉ.भरत कुमार पाटीदार एवं ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ.रामपाल वर्मा ने कोज्या उप स्वास्थ्य केंद्र पर सभी मलेरिया प्रभावित गांवों की आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया।इस प्रशिक्षण के माध्यम से सभी आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बताया गया, कि किस तरह से दवाई का वितरण करना है एवं मलेरिया से बचाव के उपायों के बारे में भी आम जनता को जागरूक करना है।साथ ही स्कूल के बच्चों को भी मलेरिया से बचाव के तरीकों के बारे में बताया गया।