Latest News

इधर ट्रंप पर हमला, उधर चीन में क्यों बिकने लगी अटैक वाली टी-शर्ट ?

Neemuch headlines July 15, 2024, 12:40 pm Technology

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति पर गोली चली और दूसरी तरफ एक टी शर्ट की डिमांड ने रिकॉर्ड तोड दिया। जी हां। चीन में एक ऐसी टी-शर्ट काफी वायरल हो गई और कुछ ही घंटे के अंदर 2 हजार से अधिक के ऑर्डर भी आ गए। अमेरिका में हुई घटना के तुरंत बाद डोनाल्ड ट्रंप के पेंसिल्वेनिया रैली में जान से मारने की कोशिश के तीन घंटे से भी कम समय बाद चीन में टी-शर्ट की बिक्री शुरू हो गई। आखिर ऐसा क्यों हुआ: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शनिवार को पेंसिल्वेनिया में एक अभियान रैली में गोली लगने से बाल बाल बच गए। इस घटना को सिर्फ 3 ही घंटे हुए थे कि चीन के मार्केट में 'डोनाल्ड ट्रम्प शूटिंग' केस-प्रिंटेड सोविनियर टी-शर्ट बिकना शुरू हो गया। यह सुनने में थोड़ा अचंभा प्रतीत हो सकता है, लेकिन चीनी मार्केट ने ट्रंप पर अटैक को एक बिजनेस में चेंज कर दिया। इसके बाद जैसे ही यह टी-शर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो भारतीय यूजर्स ने इसे चीनियों के लिए 'आपदा में अवसर' बताने लगे। इस टी-शर्ट के साथ कई टैगलाइन का भी यूज किया गया, एक टीशर्ट पर लिखा- 'शूटिंग मेक्स मी स्ट्रॉन्गर' यानी गोलीबारी मुझे मजबूत बनाती है। डोनाल्ड ट्रंप की टी-शर्ट पर एक टैगलाइन है, 'गोलीबारी मुझे मजबूत बनाती है'। एक अन्य टी-शर्ट पर लिखा, 'मैं अमेरिका के लिए कभी भी लड़ने से नहीं रुकूंगा' चीनी रिटेलर विक्रेताओं ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर इस चौंकाने वाले हमले का फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बता दें कि एक सभा के दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाई गई थी। जिसमें हमलावर को पुलिस ने मार गिराया।

Related Post