Latest News

क्या महाराष्ट्र की राजनीति में फिर होगी ऊथल पुथल, शरद पवार से मिलने क्यों पहुंचे भुजबल

Neemuch headlines July 15, 2024, 12:37 pm Technology

महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर से यहां की राजनीति में भूचाल आने के संकेत मिल रहे हैं। दरअसल, अजित पवार गुट के बड़े नेता छगन भुजबल आज अचानक शरद पवार के घर जाकर मिले हैं। बता दें कि कुछ महीने पहले वह पवार का साथ छोड़कर भतीजे के साथ हो गए थे। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि इस मुलाकात का एजेंडा क्या है। कल बारामती रैली में भुजबल ने पवार पर निशाना साधा था। क्या वापस शरद गुट में जाएंगे नेता बता दें कि कई दिनों से मीडिया में अटकलें लगाई जा रही थी कि महाराष्ट्र में जल्द ही नया सियासी भूचाल आने वाला है। खबर थी कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार गुट के कुछ नाराज नेता उनके चाचा शरद पवार के साथ वापस जा सकते हैं। आज अचानक अजित गुट के दिग्गज नेता छगन भुजबल पवार से मुलाकात करने पहुंच गए। इस मुलाकात पर अब कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

कल हमला, आज मुलाकात: दरअसल, हाल ही में एक दिन पहले ही छगन भुजबल ने शरद पवार पर जोरदार हमला किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र में जिस तरह मराठा आरक्षण पर लोगों को भड़काया जा रहा है, उसके पीछे शरद पवार ही हैं। आज वह उनसे मिलने पहुंच गए हैं। क्या यह मुलाकात मराठा आरक्षण के मुद्दे पर है या फिर एजेंडे में कुछ और है। खबरों में बताया जा रहा है कि छगन भुजबल ने पवार से मिलने के लिए पहले से कोई सूचना भी नहीं दी थी। कुछ समय पहले यह भी अटकलें थीं कि भुजबल उद्धव ठाकरे की पार्टी में जा सकते हैं। हालांकि तब उन्होंने साफ कहा था कि वह NCP के ही साथ हैं।

Related Post