नीमच। नीमच में इस्कॉन परिवार द्वारा आयोजित भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा बड़ी ही जोर शोर से निकली। हरे रामा हरे कृष्णा, कृष्णा- कृष्णा हरे हरे... और जय बाबा जगन्नाथ... की धुन से वातावरण पूरा भक्तिमय हो गया। नीमच फवारा चौक से भगवान श्री जगन्नाथ की पूजा अर्चना के साथ भक्तों ने नाचते गाते हुए बाबा जगन्नाथ के रथ को खींचना शुरू किया।
सर्वप्रथम सीआरपीएफ के डीआईजी सहित शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा भगवान श्री जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर भव्य आरती की गई इसके पश्चात स्थानीय भक्तों ने स्वर्ण झाड़ू लगाते हुए बाबा के रथ को खीचना शुरू किया। रथ फव्वारा चोक से होते हुए नयाबाजार, घंटाघर से बावड़ी वाले श्री श्याम मंदिर होते हुए एचडीएफसी बैंक कमलचोक होते हुए पुनः फव्वारा चोक पर समापन हुआ। इस दौरान प्रशासन की भी चाक चोबंद व्यवस्थाएं रही। साथ ही शहर के प्रमुख मार्गों पर दुकानदारों और भक्तों ने पुष्प वर्षा के साथ बाबा जगन्नाथ सहित भक्तों का भव्य स्वागत किया। मात्र 500 मीटर भी रथ आगे नही पंहुचा और भगवान् इंद्र देव ने तेज़ बारिश के साथ बाबा का स्वागत अभिनंदन किया। ऐसे में गर्मी और उमस से भी आमजनता को काफी राहत मिली।