मां आदिशक्ति भवानी के यहां अष्टमी हवन व कन्या भोज के साथ नवरात्रि का समापन हुआ

विनोद पोरवाल। July 14, 2024, 4:53 pm Technology

कुकडेश्वर । विश्व शांति एवं सुखी समृद्धी की कामना को लेकर आषाढ़ी गुप्त नवरात्रि पर नगर की खेड़ा देवी मां आदिशक्ति भवानी माता मंदिर पर एकम से अखंड ज्योत प्रज्वलित कर नवरात्रि उत्सव मनाया एवं दुर्गा अष्टमी पर हवन व महा आरती के साथ कन्या पूजन व कन्या भोज करवा कर नवरात्रि का समापन किया।

ज्ञात हो नगर की खेड़ा देवी मां आदिशक्ति भवानी अति प्राचीन स्थल होकर चमत्कारिक स्थल है माता जी के यहां पर दुखी दर्दी दर्शन मात्र से ठीक होकर सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं भवानी भक्तों द्वारा गुप्त नवरात्रि पर रोग-शोक आधि व्याधि को दुर करने व सुखी समृद्धी एवं विश्व शांति के साथ अच्छी वर्षा की कामना को लेकर नौ दिवसीय गुप्त नवरात्रि नित्य पर माता रानी की पूजा अर्चना आरती के साथ रविवार अष्टमी को हवन व महा आरती कर कन्या भोज के साथ नवरात्रि का समापन किया।

Related Post