Latest News

श्‍वेत हरित नीमच अभियान के तहत नीमच में 12 जुलाई को वृहद पौधारोपण कार्यक्रम

Neemuch headlines July 10, 2024, 4:34 pm Technology

नीमच । जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए कलेक्‍टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में श्‍वेत हरित नीमच अभियान के नाम से नीमच में 12 जुलाई को वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत नीमच शहर के सभी रहवासियों से 12 जुलाई को अपने-अपने घरों या आसपास उपलब्‍ध स्‍थानों पर दस-दस चम्‍पा के पौधे लगाने की अपील की गई है। पर्यावरण संरक्षण से जुडी सभी संस्‍थाओं, सामाजिक संगठनों से भी श्‍वेत हरित नीमच अभियान में सहभागी बनने का आव्‍हान किया गया है।

श्‍वते हरित नीमच अभियान के तहत नीमच की विभिन्‍न स्‍वयं संस्‍थाओं, सामाजिक संगठनों, पर्यावरण संरक्षण से जुडी संस्‍थाओं के पदाधिकारियों ने शहर में पार्क, गार्डन, बगीचों, ग्रीन बेल्‍ट व अन्‍य सार्वजनिक स्‍थानों पर अपनी संस्‍था की ओर से चम्‍पा का पौधा रोपण करवाने की जिम्‍मेदारी ली है। इस अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों में एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत जनसहयोग से 200-200 पौधे लगाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। हरित भादवामाता पथ अभियान के तहत जवासा चौराहे से भादवामाता तक सड़क के दोनो ओर लगभग 1200 पौधे लगाने की तैयारियां भी की जा रही है। टी-गार्ड, पौधे की उपलब्‍धता एवं गढ्ढो आदि की व्‍यवस्‍था प्रशासन व्‍दारा की जा रही है। कलेक्‍टर दिनेश जैन ने नीमच शहरवासियों से अपील की है, कि वे श्‍वेत हरित नीमच अभियान के तहत अपने घर पर (बडे़ गमले में),उपलब्‍ध स्‍थान अथवा बगीचे में दस-दस चम्‍पा का पौधारोपण अवश्‍य करें और इन पौधो का संरक्षण कर बडा करने की जिम्‍मेदारी लेकर नीमच को हराभरा बनाने में सहभागी बने।

Related Post