Latest News

जिले के 15 गांवो में आज राजस्व सेवा शिविरों का आयोजन

Neemuch headlines July 10, 2024, 4:31 pm Technology

नीमच । कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व विभाग से संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष राजस्व सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज 11 जुलाई 2024 गुरुवार को प्रातः11 से सायं 4 बजे तक जिले की सभी तहसीलों के 15 ग्रामों में राजस्व अधिकारियों द्वारा विशेष राजस्व शिविर लगाए जाएगें। अधीक्षक भू-अभिलेख नीमच ने बताया, कि गुरूवार 11 जुलाई को इस अभियान के तहत नीमच नगर तहसील के ग्राम लेवडा व जेतपुरा, नीमच ग्रामीण तहसील के ग्राम सिरखेडा व रानपुर, जीरन तहसील के गाँव पिपलिया व्‍यास व ग्‍वाल तालाब, जावद तहसील के ग्राम घोटा ढाबी, मनासा तहसील के ग्राम खेडी, अखेपुर एवं शिवपुरिया, सिंगोली तहसील के ग्राम धोगंवॉ, टोकरा एवं तरोली, रामपुरा तहसील के गाँव पगाराखुर्द में राजस्‍व सेवा शिविर आयोजित किये जा रहे है। कलेक्टर दिनेश जैन ने अधिकाधिक ग्रामीणों से इन राजस्व सेवा शिविरों में उपस्थित होकर लाभ उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने ने सम्बन्धित राजस्व अधिकारियो और पटवारियों को निर्देश दिए है, कि वे कोटवारों के माध्यम से सम्बन्धित गाँवों में शिविरों की सूचना ग्रामीणों और किसानो को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे।

Related Post